BJP MLA Ram Kadam demand SIT probe Sushant Singh Rajput case Disha Salian death Uddhav Thackeray.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक राम कदम ने बुधवार को तत्कालीन उद्धव ठाकरे सरकार पर फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में अहम सबूत नष्ट करने का आरोप लगाया, साथ ही यह भी मांग की कि उनकी मैनेजर रहीं दिशा सालियान की मौत की जांच कर रही एसआईटी को राजपूत मामले की भी जांच करनी चाहिए.

बीजेपी नेता कदम ने महाराष्ट्र विधानसभा में यह मांग तब की जब पिछले हफ्ते केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने फिल्म अभिनेता की कथित खुदकुशी मामले में कोर्ट के समक्ष क्लोजर रिपोर्ट पेश की. कदम ने कहा कि सुशांत सिंह की मौत के 68 दिन बाद मामला सीबीआई को सौंप दिया गया था.

क्या सबूत मिटाए गएः राम कदम

उन्होंने यह भी दावा किया कि सुशांत सिंह की मौत के संबंध में केस दर्ज करने वाली बिहार पुलिस की टीम को जांच करने तक की अनुमति नहीं दी गई. उन्होंने यह भी कहा, “सुशांत सिंह के घर से सबूत नष्ट करने के बाद उसे मकान मालिक को सौंप दिया गया और सारे फर्नीचर तक हटा दिए गए. घर की रंगाई-पुताई तक करवा दी गई. इस बात की जांच होनी चाहिए कि क्या यह सब कुछ सबूत नष्ट करने के लिए किया गया था. आखिर ऐसा क्यों हुआ.”

कई हिट फिल्में देने वाले युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (34) कोरोना के दौर में 14 जून, 2020 को उपनगरीय बांद्रा में अपने अपार्टमेंट की छत से लटके पाए गए थे. इससे 6 दिन पहले, उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान (28) की भी मलाड इलाके में एक आवासीय इमारत की 14वीं मंजिल से गिरने की वजह से मौत हो गई थी.

उद्धव की भूमिका की जांच होः कदम

बीजेपी नेता राम कदम ने यह मांग भी की कि सबूत नष्ट करने में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, जो तब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हुआ करते थे कि कथित भूमिका की भी जांच होनी चाहिए. साथ में एक्टर और सुशांत सिंह की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए क्योंकि दिशा सालियान केस में गठित विशेष जांच दल (SIT) अभी भी काम कर रहा है.

एसआईटी को दोनों मामलों की मिलाकर जांच कराने की बात करते हुए राम कदम ने कहा कि एसआईटी को दोनों मामलों को एक साथ कर देना चाहिए. हालांकि कांग्रेस विधायक नाना पटोले ने बीजेपी नेता की इस मांग पर आश्चर्य जताया कि जब सदन में संविधान के 75 साल पूरे होने पर चर्चा हो रही हो तो ऐसे मुद्दे कैसे उठाए जा सकते हैं.

दिशा के पिता ने की जांच की मांग

विपक्ष के विरोध में वॉकआउट करने पर पूर्व स्पीकर पटोले ने कहा कि विधानसभा को तय मानदंडों के अनुसार काम करना चाहिए. सरकार की ओर से बोलते हुए मंत्री शंभूराज देसाई ने कहा कि उन्होंने पहले ही साफ कर दिया था कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. मंत्री देसाई ने कहा कि दिशा के पिता सतीश सालियान ने पुलिस को जो भी जानकारी दी है, एसआईटी उसकी जांच करेगी.

एसआईटी पहले से ही दिशा सालियान की मौत की जांच कर रही है, लेकिन उसके पिता सतीश सालियान ने पिछले मंगलवार को मुंबई में संयुक्त पुलिस आयुक्त को एक शिकायत सौंपी, जिसमें मामले में शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे और अन्य के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की गई है. पिता सतीश ने नए सिरे से जांच की मांग करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट का भी रुख किया है.

Leave a Comment